
कोल डिपो से कोयला उठाव व ढूलाई के कागजात मांगे जाने पर साधी चुप्पी
गिद्दी। एसडीओ हजारीबाग द्वारा टोंगी पंचायत के बसरिया रोड के समीप स्थित कोल डिपो का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीओ अशोक कुमार ने कोल डिपो के संचालक से जरूरी कागजात उपलब्ध कराने की बात कही।
श्री कुमार ने कहा कि जबतक डिपो के कागजात नही उपलब्ध कराए जाते है। तबतक कोयला डिपो से कोयला ढूलाई का काम बंद रहेगा। श्री कुमार ने कहा कि अगर जांचोपरान्त गलत पाया जाता है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साथ हिदायतडी प्रखंड के रबोध पंचायत में डीएमएफ़टी मद से रोड का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों के विरोध करने पर दोनों पक्षों को मामला सुलझाने का निर्देश दिया गया है।
ताकि विकास कार्य अवरुद्ध न हो सके। और रोड निर्माण कार्य में कोई अवरोध ना हो। नही तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रभारी बीडीओ केकेवर्मा, जीप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।