
रिपोर्ट एस. कुमार
सिरका। थाना रामगढ़ क्षेत्र के अरगड्डा मध्य विद्यालय के प्रांगण में पानी टंकी व अन्य स्थलों पर 14 नलों के टूटने क्षतिग्रस्त करने का मामला प्रकाश में आया है. खबर के बाद प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उक्त स्थल पर जाकर मुआयना भी किया. इस संबंध में बताया जाता है कि दर्जन भर से भी अधिक नलो को पाइप कनेक्शन से तोड़ दिया गया है. जिससे नलो से मिलने वाले पानी की सुविधा बच्चों, शिक्षकों के बीच खड़ी हो गई है.
शिक्षकों ने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद दूसरे दिन सुबह खुलने पर पानी टंकी व अन्य कनेक्शन स्थलों पर लगे दर्जन भर से भी अधिक नलों को टूटा पाया गया. टंकी से पानी भी बह गया था. इसमें रसोईया क्षेत्र, बाथरूम, नए रसोया घर आदि जगह शामिल हैं. नल स्थलों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था. बताया गया कि अक्सर विद्यालय के प्रांगण में स्कूल बंद होने के बाद रात्रि को असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है.
यहां शराब का सेवन कर बोतले भी इधर-उधर फेंक दी जाती है. हालांकि पानी नल टूटने के बाद इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी गई है. आगे निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं मध्य विद्यालय अरगड्डा में नल टूटने के बाद से ही बच्चों, शिक्षकों और क्षेत्र के लोगों में इसे लेकर नाराजगी देखी जा रही है. लोग असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर चर्चाएं भी कर रहे हैं।