
कहा-जबतक सभी स्थानों पर बायोमेट्रिक मशीन नहीं लगता तब तक नहीं करेंगे इन-आउट
भुरकुंडा (रामगढ़)। बरका-सयाल क्षेत्र के बिरसा परियोजना मंे सोमवार को इनमोसा की बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस (इन आउट) करने के लिए बरका-सयाल क्षेत्र के सिर्फ बिरसा परियोजना में प्रबंधन द्वारा पत्र जारी किया गया है।
लेकिन अभी तक बिरसा परियोजना के सभी स्थान पर बायोमेट्रिक मशीन नही लगाया गया है। सर्वसम्मति से इनमोसा के लोगों ने निर्णय लिया है की जब तक पुरे क्षेत्र में बायोमेट्रिक मशीन नहीं लगाया जायगा,
तब तक हमलोग इन-आउट नही करेंगें। मौके पर इनमोसा के साथियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बरका-सयाल प्रबंधन संडे ड्यूटी कराकर पेमेंट नहीं किया है और इसकी जानकारी भी नही दी है।