
भुरकुंडा (रामगढ़)। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्रांच कार्यालय महुआ टोला लापांग में सचिव मो सलीम की अध्यक्षता में रविवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष रीतेश कुमार एवं क्षेत्रीय प्रभारी अक्षय कुमार मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हुए।
सम्मेलन में संगठन के विस्तार और क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन के दौरान संगठन में नये सदस्यों को जोड़ने, 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाने
एवं जरूरतमंदों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन दिलाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में रामेश्वर करमाली, मो करीम, जयनाथ महतो, महादेव बेदिया, मजीद अंसारी, गौतम करमाली आदि शामिल हुए।