
डीएवी गिद्दी में मनाया गया विश्व मृदा दिवस
गिद्दी।डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी ए में विश्व मृदा दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बच्चों ने भाषण और कविता के माध्यम से मृदा की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम किस प्रकार मिट्टी के कटाव और क्षरण को रोक सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनप्रीय चटर्जी ने कहा कि जीवन में मिट्टी के महत्व के बारे में बताने और इसकी गुणवत्ता को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।इसीलिए हर 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है।
आज पूरे विश्व में मानव आबादी काफी तेज गति से बढ़ रहा है।लेकिन मिट्टी की उर्वरता दिन प्रतिदिन खराब होते जा रही है।उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चे हमारे भविष्य हैं तथा इन्हें अपने आस पास के पर्यावरण और मिट्टी के प्रति जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है।
इस अवसर पर वर्ग सातवीं की छात्रा अदिति कुमारी ने मिट्टी के संरक्षण विषय पर अत्यंत सुंदर भाषण प्रस्तुत किया। श्रद्धा स्नेह(वर्ग सात) ने अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी अपने भाषण के माध्यम से प्रस्तुत की।
विद्यालय के वर्ग तीन से वर्ग नौ तक के बच्चों के द्वारा मिट्टी को समृद्ध बनाने के लिए तथा उसे सदैव हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के रोज गार्डन में अत्यंत सुंदर और आकर्षक फूल के पौधे को लगाया गया। इस महत्वपूर्ण अभियान में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।