
कुजू (रामगढ़)। कुजू के पुराना बाजार टांड़ में मो. एहसान मंजर चिश्ती के द्वारा जश्ने खाजा गरीब नवाज आयोजन किया गया जिसमें अजमेर शरीफ से आए पीरे तरीकत सैयद अब्दुल हन्ना चिश्ती वा कोलकाता के मो. हसीम अली चिश्ती , सूफी फैय्याज चिश्ती, धनबाद के मोहम्मद शहबाज चिश्ती, सूफी फिदा हुसैन मौजूद थे
अजमेर शरीफ से आए पीरे तरीकत सैय्यद अब्दुल हन्ना चिश्ती ने अपने तकरीर में कहा वाईज़ इधर उधर की ना दर-दर की बात कर बस पंजतन के नूरे मनूउर की बात कर महफिल है मेरे ख्वाजा कि आए हैं पंजतन जन्नत की बात छोड़ आज मेरे घर की बात कर जिससे पूरा महफिल गूंज उठा अपनी तकरीर में सैयद हन्ना चिश्ती ने कहा
खाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती कि शान में कहा की जब खाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती हिंदुस्तान के अजमेर शरीफ तशरीफ़ लाएं और अमन सुकून वा मोहब्बत का पैगाम लोगों को दिया इस्लाम की तब्लीक किया वही से इस्लाम की शुरुआत हिंदुस्तान में हुई अजमेर शरीफ में हर धर्म मजाहब के लोग पहुंच तें है और अपनी मन्नतों को मागंते है।