रैविमो कार्यालय गिद्दी में झाकोमयू अरगड्डा क्षेत्रीय संयोजक कमिटी की बैठक हुई संपन्न

क्षेत्रीय कमिटी सहित सभी शाखा कमिटी को दुरुस्त कर मजबूत करने पर किया गया विचार विमर्श
गिद्दी। रैयत विस्थापित मोर्चा कार्यालय गिद्दी में अरगड्डा क्षेत्र झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन संयोजक कमिटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष सैनाथ गंझु ने एवं संचालन लखनलाल महतो द्वारा किया गया। बैठक में क्षेत्रीय कमिटी सहित सभी शाखा समिति को दुरुस्त करने पर विचार विमर्श करने का दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी शाखा के अध्यक्ष,सचिव दिया गया कि अपने अपने कोलियरी के मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए साथ ही साथ अपने शाखा को मजबूत बनाने की दिशा पर जोरदार पहल करने का निर्देश दिया गया।बैठक में अरगड्डा क्षेत्र कमिटी को भी महबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया।बैठक में कुंवर महतो,मुस्तफा खान, प्रकाश महली, सुनील गंझु, रविंद्र मिस्त्री,समशूल हक, नंदकिशोर महतो, खैटा कुम्हार, किशोर आदि लोग मौजूद थे।