
कहीं-कहीं थोड़ी नोक झोक भी हुई, बाइक चालक असंतुलित हुए
रिपोर्ट एस. कुमार
सिरका। रामगढ़ जिले के कोयलांचल अरगड्डा -सिरका जीएम ऑफिस, गिद्दी ए, रेलीगड़ा, चुम्बा समेत आस-पास के क्षेत्र में नया साल 2025 का स्वागत लोगों ने हर्षोल्लास के साथ किया. इससे पूर्व 2024 के मध्य रात्रि लोगों ने नव वर्ष के आगमन को नाच गाकर मनाया.

एक जनवरी 2025 को अरगड्डा क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट काजू बागान, दामोदर नदी आदि क्षेत्रों पर लोग अपने बंधु बांधवो, परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक के लिए पहुंचे. तरह-तरह के व्यंजनों को बनाकर नव वर्ष पर खूब सेलिब्रेट किया.

अरगड्डा मोड़ पर बाइक ने चार पहिया को पीछे से धक्का मारा. जबकि अरगड्डा सिरका के दामोदर घाट पर एक जगह युवकों में नोक झोंक हुई. जिसमें एक युवक की हाथ में चोट लगने की सूचना है. जिसे अन्य साथियों की मदद से इलाज के लिए रामगढ़ ले जाया गया. मिला जुलाकर नव वर्ष का आगमन मिला-जुला देने वाला रहा।