
रिपोर्ट सज्जाद आरिफ
दुलमी। दुलमी प्रखंड के ढुठुवा गांव में संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनों का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। सत्संग में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने संत जी के प्रेरणादायक संदेशों का लाभ उठाया।
आज के समय में जहां लोग धार्मिक आस्थाओं और मानसिक शांति की खोज में भटक रहे हैं, वहीं संत का नई जागरूकता मुहिम ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। इस मुहिम का उद्देश्य लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है
कि परमात्मा की सच्ची पहचान और उनके मार्ग पर चलने से ही जीवन में असली शांति और सुख प्राप्त किया जा सकता है। संत जी ने बताया कि गीताजी अध्याय 4 श्लोक 34 में तत्वदर्शी संत की शरण में जाने की बात की गई है, निष्कपट भाव से , आधिनी पूर्वक दण्डवत प्रणाम करने से वो तत्व ज्ञान का संदेश देते हैं
जिससे सभी प्रकार के पाप कट जाते हैं व मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है रामगढ़ में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में प्रदेश के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य समाज में फैली गलत धारणाओं को तोड़कर सही ज्ञान को उजागर करना और शास्त्रोक्त भक्ति विधि अनुसार जनसाधारण से भक्ति करवाना है।
उनके संदेश ने भक्त समाज में नवचेतना का संचार किया और भक्ति के प्रति आस्था को प्रबल किया। इस सत्संग कायकर्म में मुख्य रूप से जिला सेवादार राजेश महतो, रूपेश कुमार, सत्य प्रकाश ठाकुर, राजकिशोर पटेल, प्रेम ठाकुर, रोहित कुमार, लक्ष्मी कुमारी निशा कुमारी, अंजू देवी, समेत संत रामपाल जी महाराज के सैकड़ों श्रद्धालु शमिल रहे।