लायंस क्लब भुरकुंडा, बैंक ऑफ इंडिया और भुरकुंडा शाखा में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, झंडे को दी गई सलामी
भुरकुंडा (रामगढ़)। पटेलनगर भुरकुंडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया भुरकुंडा शाखा में पूरे धूमधाम और आन-बान-शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चिकोर पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुशवाहा उर्फ इंद्रप्रकाश कुशवाहा ने झंडोतोलन कर किया।
इसके बाद झंडे को सलामी दी गई और विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। मौके पर मुन्ना, राजेश कुमार, परमेश्वर राम, राजदेव मुंडा सहित दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थें। भुरकुंडा ट्रैकर स्टैंड स्थित उत्सव मैरिज हॉल में लायंस क्लब ऑफ भुरकुंडा के कार्यालय में भी पूरे धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष लायन रेखा वर्णवाल द्वारा झंडोतोलन किया गया। मौके पर जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉ राजेंद्र महतो, जिला चेयरपर्सन अशोक सिन्हा, जिला चेयरपर्सन अखिलेश शर्मा, विजय वर्णवाल, पास्ट प्रेसिडेंट लायन माला शर्मा, निर्मल अग्रवाल सहित क्लब के दर्जनों सदस्य उपस्थित थें।
इधर दि झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय सौंदा डी में यूनियन के बरका-सयाल सचिव अनिल सिंह ने झंडोतोलन कर गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
मौके पर भुन्नु सिंह, शिव कुमार यादव, प्रमोद राय, अनिल दुबे, राज वर्मा, नीरज कुमार, त्रिलोकीनाथ सिन्हा, रिन्कु वर्णवाल, युसुफ खान, अशोक गुप्ता, राजेन्द्र यादव, रिन्कु वर्णवाल, रंजीत यादव, कारू यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थें।