Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

लायंस क्लब भुरकुंडा ने 25वां सप्ताह भी मां शीतला देवी मंदिर में भव्य भंडारा का किया आयोजन

350 लोगों ने किया भोजन, गर्भवती महिलाओं व शिशुओं का राज नर्सिंग होम में कराया टीकाकरण

जरूरतमंदों की सेवा करता रहेगा क्लब : अंजू देवी

भुरकुंडा (रामगढ़)। लायंस क्लब ऑफ भुरकुंडा द्वारा प्रत्येक सप्ताह की भांति इस शनिवार को भी लगातार 25वां सप्ताह भुरकुंडा के पटेलनगर सयाल मोड़ स्थित मां शीतला देवी मंदिर में नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद मां को लड्डू का भोग चढ़ाया गया। तत्पश्चात आयोजित भंडारा में लायंस क्लब के लोगों द्वारा फूड फॉर हंगर के तहत लगभग 350 लोगों को खिचड़ी रूपी प्रसाद खिलाकर आर्शीवाद लिया गया।

मौके पर क्लब की अध्यक्ष लायन रेखा वर्णवाल, सचिव अंजू देवी और कोषाध्यक्ष शिवा प्रसाद ने बताया की लायंस क्लब भुरकुंडा समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन कर रहे लोगो को ध्यान में रखकर समाजिक उत्थान का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है।

जरूरतमंदों की सेवा ही कल्ब का उद्देश्य भी है, जो निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर लायन निर्मल अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल के क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एवं लियो क्लब एडवाइजर लायन राजेश कसेरा सपरिवार भोजन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

साथ ही आज का कार्यक्रम में इन्हीं के सौजन्य से संपन्न हुआ है। इस सहयोग के लिए लायन निर्मल अग्रवाल सहित क्लब के लोगों ने लायन राजेश कसेरा और उनके परिवार के प्रति आभार जताते हुए ऐसे नेक और सामाजिक कार्यों में और को भी सहयोग करने की अपील की।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब द्वारा प्रत्येक शनिवार को भंडारा का आयोजन जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष लायन रेखा बर्णवाल, सचिव अंजू देवी, कोषाध्यक्ष शिवा प्रसाद, जोन चेयरपर्सन एमजेएफ डॉ. राजेंद्र महतो, जिला चेयरपर्सन अशोक सिन्हा, जिला चेयरपर्सन अखिलेश शर्मा, विजय वर्णवाल, डॉ. एमके मंजुल, एमजेएफ संजय जायसवाल,

विजयंत कुमार, निर्मल अग्रवाल, सूबेदार एचएन यादव, दीनबंधु सिंह, प्रमोद शर्मा, रेनू जायसवाल, पास्ट प्रेसिडेंट माला शर्मा, रेखा मंजुल, सरिता शर्मा, भूपेंद्र सिंह सैनी उर्फ जीबू आदि का विशेष योगदान रहा। इधर परमानेंट प्रोजेक्ट वैक्सीनेशन के तहत भुरकुंडा ट्रैक्टर स्टैंड स्थित राज नर्सिंग होम में गर्भवती महिलाओं व दर्जनों शिशुओं का स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा निःशुल्क टीकाकरण किया गया।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *