
रिपोर्ट एस. कुमार
सिरका। सीसीएल सिरका बंद सीएचपी चेक पोस्ट से लोकल सेल जाने वाले रास्तों पर प्रतिदिन भारी गाड़ी आने जाने पर धूल भरी सड़क का नजारा दिखाई पड़ रहा है. प्रबंधन का कोलयरी के सड़कों पर ध्यान नहीं है. बताया जाता है
कि प्रतिदिन 50 से 100 गाड़ियां चेक पोस्ट से होकर लोकल सेल सिरका कोयला लोडिंग के लिए जाती हैं. ट्रक जैसे ही सड़कों से गुजरती हैं. काफी मात्रा में धूल भरी गर्द उड़ते हैं. जिससे क्षेत्र में वायु प्रदूषण को भी बढ़ावा मिल रहा है.
वहीं दूसरी ओर प्रबंधन प्रतिदिन इन सड़कों पर पानी छिड़काव नहीं करता है. जिसके कारण क्षेत्र का वातावरण धुलकण उड़ने से छायादार व अंधकार तब्दील हो जाता है.
यहां काम करने वाले कामगारों की बात की जाए तो उन्हें भी धूल भरे हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. जिससे शारीरिक दिक्कत सांस जैसे मसलों से भी जूझना पड़ रहा है।