Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

सेल्फ स्पेस लाइब्रेरी पटेलनगर भुरकुंडा में धूमधाम से मनी सरस्वती पूजा, प्रसाद का हुआ वितरण

जीवन के हर परीक्षा में सफल होंगे हमारे छात्र-छात्राएं : आशीष कुमार

भुरकुंडा (रामगढ़)। पटेलनगर भुरकुंडा स्थित एसबीआई बैंक के समीप थर्ड प्लोर पर अवस्थित सेल्फ स्पेस लाइब्रेरी में सोमवार को पूरे धुमधाम व भक्तिभाव के साथ सरस्वती पूजा मनाई गई। इस अवसर पर पुरोहित द्वारा पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई।

पूजा-अर्चना के दौरान मां सरस्वती सहित अन्य आराध्य देवी-देवताओं के गगनभेदी उदघोष से पूरा लाइब्रेरी गूंजता रहा। पूजा के बाद विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर संस्था के निदेशक आशीष कुमार, राहुल वर्मा व सतीश वर्मा ने कहा की परिश्रही सफलता की कुंजी है।

परिश्रम के बल पर हर मुकाम को पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर छात्रों से जुड़ी हर प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। निदेशक श्री कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष मत्था टेक विद्यार्थियों को जीवन के हर परीक्षा में सफलता अर्जित करने की कामना करते हुए

कहा कि आपकी कामयाबी में सेल्फ स्पेस लाइब्रेरी काफी मददगार साबित होगा। संस्था को खोलने का उद्देश्य ही बच्चों के सफलता की उड़ान में पंख लगाना है। छात्र-छात्राओं के बेहतर पठन-पाठन के लिए संस्था प्रबंधन हर सार्थक कदम उठाते रहेगा। विद्यार्थी लक्ष्य का निर्धारण कर तैयारी करेंगे तो जरूर सफल होंगे।

बताते चलें कि मात्र दो माह में ही यहां पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या 150 हो गई। इसका कारण है कि यहां पर विद्यार्थियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाता है। साथ ही अब विद्यार्थी भी समझ चुके हैं कि जीवन में सफलता पानी हो तो सेल्फ स्टडी बेहद जरूरी है।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *