झारखण्डराज्यलेटेस्ट खबरें
मूसलाधार वारिस से गोला मे कई गरीबों का आशियाना हुआ ध्वस्त

झमाझम वारिस से परिजनों को रात गुजारना हुआ मुश्किल
रजरप्पा। मानसून के आगमन होने और 24 घंटे तक हो लगातार मूसलाधार बारिश से गोला प्रखंड के बरियातू पंचायत महतो टोला निवासी जयपाल महतो पिता जोधन महतो का पुरा घर बरसात के पानी से गिर गया चितरपुर, दुलमी सहित कई गाँव मे बरसात के कारण मकान गिर गया है,
लगभग आधा दर्ज़न लोगों का मिट्टी नुमा घर गिरा तो कही ईट से बने मकान भी ध्वस्त हो गया है, लगातार वारिस होने के कारण पूरा परिवार के सदस्यों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है आखिर मुसीबत की घड़ी मे किसके आशियाना मे रात गुजारा जाए उनके पास रहने का मकान गिर गया जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।