
16 मार्च क़ो होगा मटका फोड आयोजन,मटका कमिटी का सर्वसम्मति से किया गया गठन
गिद्दी। पुराना बुधबाजार में अरुण सिंह पूर्व मुखिया की अध्यक्षता में मटका कमिटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से मटका कमिटी का गठन किया गया।मटका फोड का आयोजन आगामी 16 मार्च क़ो किया जाएगा। कमिटी में अध्यक्ष रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष नितीश कुमार,सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष अनमोल कुमार,संरक्षक विकास सिंह सहित
अजय कुमार, सुनील सिंह,देवा बाउरी, जयनाथ प्रसाद,के. पी. महतो, सुभाष शर्मा,उदय कुमार,सूरज सिंह, संतोष यादव,रमेश राजभर, मदन सिंह,मनी पांडे,संजय प्रजापति, संजय त्रिपाठी,शिवदास,ललन राम,नगीना राजभर,प्रदीप सिंह,सुनील कुमार और नीरज कुमार क़ो कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है।