
सांगठनिक विस्तार और सदस्यता बढ़ाने पर की चर्चा, मजदूरहित में आंदोलन की बनाई रणनीति
मांगों को लेकर होगा जोरदार आंदोलन : संजय मिश्रा
भुरकुंडा (रामगढ़)। अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ भुरकुंडा शाखा की गुरूवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष रामश्रृठ एवं संचालन रॉबिन मुखर्जी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सह एसीसी सदस्य संजय मिश्रा उपस्थित है। बैठक में सांगठनिक विस्तार, मेंबरशिप बढ़ाने और विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव संजय मिश्रा ने कहा की शाखा के पदाधिकारी साथ मिलकर यूनियन को और मजबूत करें। आने वाले दिनों में परियोजना में कुल कर्मचारियों के मांगों के हित में आंदोलन की राजनीति बनाएं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के मांगों के साथ कभी भी समझौता नहीं किया जा सकता। श्री मिश्रा कहा कि सभी मिलकर मेंबरशिप को बढ़ाने का काम करें।
बैठक के दौरान भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी से मेन रोड में पानी का छिड़काव करने और रोड से डस्ट की सफाई करानेकी मांग की गई। बैठक में क्षेत्रीय सह सचिव विकास कांत सिन्हा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य अजीत सिन्हा, शाखा सचिव शैलेंद्र सिंह, रेखा कुमारी, अल्फा नेहा टोप्पो, अरविंद सहाय, उदित प्रसाद, पंकज सिंह,
शंभू राजभर, अनिल राय, कृष्ण कुमार, वापी सिंह, सरिता देवी, मनोज सिन्हा, नानू महतो, रामजनम राउत, राहुल झा, द्रौपतिया देवी, नंदकिशोर साव, एस गोप, परमानंद झा, अनीता देवी, संजय तुरी, देव कुमार बेदिया, सुकांति देवी, शिवचरण आदि मौजूद थे।