
रिपोर्ट एस. कुमार
सिरका। अरगड्डा के बैगामोड़ पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा रामगढ़ जिला के द्वारा आदिवासी सभा उरीमारी सिद्धू कानू मैदान में आयोजन में जाने से पूर्व भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. बताया गया
कि हजारीबाग जिले के उरीमारी सिद्धू कानू मैदान में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के द्वारा आदिवासी सभा रखी गई है. जिसमें रामगढ़ के जिले सिरका- अरगड्डा समेत कई स्थलों से लोग रवाना हुए हैं।
अवसर पर राजेश पहान, आदिवासी अगुआ सह समाजसेवी दीपक उरांव, भुवनेश्वर बेदिया, नरेश मुंडा, आरती मुंडा, संदीप पहान, अनु मुंडा, बबीता मुंडा, कल्पना, मधु मुंडा, मुन्ना बेदिया, अनीता एक्का, अनीता बेदिया, गोरी, सुनीता, रोहित बेदिया सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।