
रजरप्पा l रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरु कला पंचायत अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान का शीलान्यास किया गया इस समारोह मे मुख्य रूप से रामगढ़ विधायक ममता देवी के द्वारा चहारदीवार निर्माण कार्य हेतु आधारशिला रखी गई लाखों की लागत से झारखंड सरकार कल्याण विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया जाना है,
इस मौके पर विधायक ने अभिकर्ताओं से कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए पर विशेष ध्यान दिया जाए, चहार दीवार निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई कोताही नहीं हो तथा टीकाउ बहुत दिनों तक रह सके
इस मौके पर मुस्लिम टोला एवं सरैया टोला कुंदरुकला, करमाली टोला,नावाडीह,बरवाडीह,कुंदरू खुर्द लोदरोबेडा आदि कई जगहों पर नागरिक अभिनंदन भी किया गया! इस मौके पर प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता
रियाज अंसारी कांग्रेसी नेता पंकज तिवारी पूर्व प्रमुख मजहर वारिस वारिस 20 सूत्री सदस्य हीरालाल महतो कमलेश महतो गौरी शंकर महतो,दिगंबर प्रसाद गुप्ता इनायत अंसारी मुजीम अंसारी झबू मियां तैयब अंसारी, बराल अंसारी, झलकू बेदिया,ताहिर अंसारी कमलेश बेदिया, सहित कई लोग मौजूद थे!