मानसून की बारिश बीते 3 दिनों से लगातार रुक-रुक कर चौथे दिन भी जारी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

रिपोर्ट एस कुमार
गिद्दी/सिरका। कोयलांचल अरगड्डा-सिरका, जीएम ऑफिस, गिद्दी, रैलीगड़ा, हेसला, चपरी, कंजगी चुम्बा समेत कई गांव में मानसून की बारिश बीते 3 दिनों से लगातार रुक-रुक कर चौथे दिन भी जारी है. जिससे रामगढ़ जिले के 6 प्रखंड समेत डाड़ी भी प्रभावित हुआ है.
जगह-जगह खेत खलियान, दामोदर नदी, मंगरदाह नदी आदि के बहते जलो में उफान देखा जा रहा है. वहीं कोयलांचल अरगड्डा-गिददी से बहने वाली दामोदर नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लोगों का जनजीवन इससे काफी प्रभावित हुआ है. हेसला में पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी के कई दर्जनो सीमेंट व अन्य समान क्षतिग्रस्त होने की चर्चा है.
हेसला रेलवे अंडरग्राउंड में भी पानी भरा जा रहा है. जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. बारिश ने सभी की गति को ब्रेक लगाने का काम किया है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश होने के लिए रेड और येलो जैसे चेतावनी जारी किए हैं. जिला प्रशासन बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर है।