
रजरप्पा । रामगढ़ जिला में लगातार चार दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण कई पुल पुलिया बह गए ।चितरपुर सिकनी मार्ग में कोची नाला का पुल भी भारी बारिश के कारण बह कर ध्वस्त हो गया है ।जिसकी सूचना मिलने पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल पुल का निरीक्षण करने पहुंचे।सांसद प्रतिनिधि वहाँ पहुंचकर ग्रामीणों से भी बात किया और क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया।
उन्होंने वही से इसकी जानकारी हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल को दी, सांसद के निर्देश पर तुरंत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल रामगढ़ से बात कर टीम भेजकर इसका जायजा लेने को कहा साथ ही साथ आवागमन हेतु तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा ।ज्ञात हो कि यह पुल लगभग तीन दशक पहले तत्कालीन विधायक अर्जुन राम महतो के विधायक मद से बना था ।
लेकिन भारी बारिश के कारण यह पुल बह गया।निरीक्षण के क्रम में जायसवाल ने कहा कि भारी बारिश से पूरे जिले में जितने भी पूल पुलिया बहे है कच्चे मकान गिरे है,सभी जगहों में हमलोग जाकर निरीक्षण करेंगे और लोगो का मदद करने का प्रयास करेंगे,
जायसवाल ने कहा कि माननीय सांसद के निर्देश पर पर हमलोग जायजा लेकर लोगो को मदद करने का प्रयास करेंगे ।निरीक्षण में जयसवाल के साथ दुलमी मंडल सांसद प्रतिनिधि बिक्की महतो,गोला मंडल सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा,सूरज वर्मा,रवि हाज़रा,जलेश्वर महतो सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।