
रजरप्पा। चूरचू प्रखंड क्षेत्र के बहेरा पंचायत के तापीन साउथ कॉलोनी में 10.मार्च को तापीन साउथ बहेरा मे सूरज कुमार के शादी समारोह प्रीति भोज कार्यक्रम मे शामिल हुए बहेरा मुखिया देवकी महतो, नव दंपति जोड़ी वर कन्या को शादी की ढेर सारी शुभकामना दी,और वधु को दिया आशीर्वाद, दांपत्य जीवन जोड़ी को सुखमय जीवन यापन रहने की कामना किया, इस दौरान मुखिया के साथ दर्जनों लोगों ने नव विवाहित वर वधू को खुशियां भरपूर बना रहे।