
रजरप्पा। 3 फरवरी को बहेरा पंचायत अंतर्गत नल जल में हो रहे अनियमता को लेकर,हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो की अध्यक्षता में बहेरा पंचायत के सभी जलसहिया गण के साथ बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में नल जल सप्लाई में अशुभदा हेतु,अनियमता हेतू लापरवाही हेतु सभी विषयों पर बात की गई,
इस दौरान मुखिया देवकी महतो के द्वारा सभी जलसहिया गण को हिदायत दिया गया कि, हमारे पंचायत में लापरवाही के कारण पानी का बहुत ज्यादा ही बर्बादी हो रही है,आप लोग इसे जितना अधिक से अधिक रोकने का काम करें, किन-किन जगहों पर पानी के बर्बादी हो रही है किन जगहों पर पाइपलाइन पहुंचने का बावजूद भी पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है,
और किस जगह पर पाइपलाइन का सप्लाई हुआ ही नहीं है, यह सारे चीज का रिपोर्ट करें ताकि समय रहते इसका निदान निकाल लिया जाए,मौके पर मुखिया देवकी महतो, जलसहिया वीणा देवी बहेरा, जलसहिया नगमा खातून पिपरा, जलसहिया मंजू देवी कजरी, जलसहिया मालती कुमारी फुसरी मौजूद थे।