मुखिया देवकी ने सीसीएल CSR मद द्वारा बहेरा में नये तालाब निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया

तालाब का निर्माण होने पर पंचायत के ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा : मुखिया देवकी
रजरप्पा। शनिवार को हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो के हाथों, वायफ क्लस्टर कार्यालय चरही हजारीबाग के द्वारा सीसीएल द्वारा संचालित कार्यक्रम सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की कॉपरेट सामाजिक दायित्व(C.S.R) योजना अंतर्गत,समेकित सामाजिक विकास परियोजना उत्थान चुुरचू हजारीबाग द्वारा,
ग्राम पंचायत बहेरा अंतर्गत बहेरा गांव निवासी रामलाल महतो के जमीन तालाब नवनिर्माण हेतू भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई विधिवत रूप से नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, इस दौरान मुखिया देवकी महतो ने कहा कि तालाब का निर्माण होने से सैकड़ो ग्रामीणों को स्नान करने में होगी सुविधा,
ग्रामीण क्षेत्र के मवेशियों को पीने का मिल जाएगा पानी,पास पड़ोस के दर्जनो किसानों को खेतों में सिंचाई हेतू मिलेगी बेहतर सुविधा विचरण करने वाले जीव जंतुओं और जंगली जानवरों को सुविधा होगी, मौके पर मुखिया देवकी महतो, कनीय अभियंता पवन देव, उमेश यादव, रामलाल महतो, कुसुम देवी, परियोजना अधिकारी आलोक कुमार मौजूद थें।