
खेल स्टेडियम में जुटने वाले शराबियों पर हिन्दू टाईगर फोर्स की रहेगी निगरानी, जरूरत पर होगी कारवाई- रंधीर
रिपोर्ट एस.कुमार
सिरका। श्रमिक खेल मैदान अरगड्डा-सिरका का नगर परिषद व अंकित एकेडमी के लड़को के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. नगर परिषद के द्वारा मशीन से घांस कटाई की गई. जबकि अंकित एकेडमी ने मैदान से कूड़े, कचरो को हटाकर नियमित दौड़ के लिए रास्ता बनाया.
इससे सुबह या शाम युवाओ, वृद्धो को चलने, टहलने, दौड़ लगाने में सुविधा होगी. वहीं हिन्दू टाईगर फोर्स के जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार ने बताया कि श्रमिक मैदान में जुटने वाले शराबियों पर निगरानी हो रही है. जरूरत पड़ने पर कारवाई भी संभव है.
सुबह 9:30 बजे तक मैदान में वाहनो पर प्रतिबंध होगा. बताया कि अंकित एकेडमी से लोकल बच्चे निःशुल्क प्रशिक्षण ले सकता है. जिससे आर्मी, पुलिस समेत अन्य डिफरेंस लाईन में बेहतर कर सकते हैं। सफाई के कारण 50 प्रतिशत शराबियो का अड्डा कम नजर आ रहा है।
मौके पर रंधीर सिंह, रामाशीष प्रजापति, नप जमादार समीम, मशीन आंपरेटर अमरदीप, सफाई मित्र राहुल राम, दीपक दास, राजीव प्रधान, राजा, विक्की, रोनित, शिवा, अंकित सिंह, अभिषेक थापा सहित कई उपस्थित थे।