
रिपोर्ट एस. कुमार
सिरका। नगर परिषद वार्ड 13 के दुर्गा मंडप मैदान व स्वतंत्रता सेनानी चुन चुन बाबू स्मारक स्थल के सुंदरीकरण के लिए समाजसेवी, नगर परिषद के इंजीनियरों के द्वारा एक साथ नपाई कार्यक्रम किया गया. इस संबंध में नप वार्ड 13 के प्रतिनिधि सह समाजसेवी रंजीत पासवान ने बताया
कि काफी समय से दुर्गा मंडप के सामने मैदान व स्वतंत्रता सेनानी चुन चुन बाबू स्थल सुंदरीकरण की मांग थी. जिसे सुकृति स्वीकृति के बाद आगे प्राक्कलन राशि 20 लाख 37 हजार 206 के लागत से सुंदरीकरण किया जाएगा. इसमें सेनानी चुनचुन बाबू स्थल सौंदर्यकरण 13 लाख31,613 रुपए की लागत से बनेगा, दोनों कार्य दो महीनो के अंतराल में किया जाना है। मौके पर समाजसेवी रंजीत पासवान, दुर्गा पूजा के लल्लू सिंह, अशोक कुमार, दिलीप पासवान आदि उपस्थित थे।