
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के परियोजना सिरका कोलियरी में नये परियोजना पदाधिकारी के रूप में दिलीप कुमार ने योगदान दे दिया है. बताया जाता है कि इससे पहले वे गिद्दी ए कोलयरी में मुख्य प्रबंधक खान के पद पर कार्यरत थे.
अवसर पर उन्होंने बताया कि सभी के साथ मिलकर कोलरी उत्पादन में सुरक्षा के साथ कार्य करेंगे. निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेंगे. इससे पूर्व सिरका के पीओ श्रीकांत शर्मा थे. जो जनवरी के अंतिम चरण में सेवानिवृत हो गए हैं। मौके पर कोलयरी मैनेजर समेत कई उपस्थित थे।