झारखण्डफाइनेंसराज्य

होप हॉस्पिटल रामगढ़ में ऑर्किड आउटरीच ओपीडी क्लिनिक का हुआ शुभारंभ

माह के पहले और तीसरे बुधवार को उपलब्ध रहेंगे न्यूरोलॉजिस्ट और किडनी रोग विशेषज्ञ

ऑर्किड मेडिकल सेंटर रांची के विशेषज्ञ डॉक्टर होप हॉस्पिटल रामगढ़ में महीने में दो बार देंगे सेवा

भुरकुंडा (रामगढ़)। ऑर्किड हॉस्पिटल रांची द्वारा होप हॉस्पिटल रामगढ़ में बुधवार को न्यूरो और किडनी रोग के लिए ओपीडी सेवा की शुरूआत की गई। ओपीडी सेवा का शुभारंभ ऑर्किड अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जितेन मिधा, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. शालिनी प्रिया सहित होप हॉस्पिटल के डॉ. आशु मल्होत्रा, अस्पताल प्रबंधन की मेघा बागड़िया और पूनम जालान आदि अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चले इस विशेष ओपीडी में मरीजों को मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों और किडनी रोगों पर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया। जिसमें मरीजों को मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों और किडनी रोगों से संबंधित समस्याओं पर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया।

रांची के विशेषज्ञ कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन एवं स्पाइन सर्जन डॉ. जितेश मिधा से मरीजों ने मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियां, स्पाइन समस्याएं (स्लिप डिस्क, स्पोंडिलाइटिस, रीढ़ की हड्डी में चोट या संक्रमण), सिरदर्द, माइग्रेन, ब्रेन ट्यूमर आदि पर परामर्श लिया।

वहीं कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) डॉ शालिनी प्रिया ने मरीजों को क्रॉनिक किडनी डिजीज, किडनी फेल्योर, पैरो व टखनों में सूजन, बार-बार पेशाब आना, किडनी परीक्षण में गड़बड़ी और गुर्दे की बीमारियों से संबंधित परामर्श दिया। मौके पर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जितेन मिधा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शरीर में हल्की-फुल्की भी तकलीफ हो तो इसे अनदेखी न करते हुए चिकित्सक से मिलें और चेकअप कराएं।

उन्होंने कहा कि समय पर उपचार और दवा से सर्जरी की नौबत आने से बचा जा सकता है। उन्होंने पेन किलर दवाओं के अधिक उपयोग से भी बचने की सलाह दी। नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. शालिनी प्रिया ने कहा कि विभिन्न बीमारियों से बचाव को लेकर सुगर और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखना जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से व्यायाम और वाकिंग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

उन्होंने कहा कि सुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों को किडनी रोग का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। सुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों को हर तीन से छह माह में किडनी की जांच जरूर करानी चाहिए। ताकि सही समय पर किसी भी बिमारी का इलाज कराकर स्वास्थ्य लाभ पाया जा सके। ऑर्किड मेडिकल सेंटर के विशेषज्ञों ने डॉ. शरद जैन एवं डॉ. सौम्या जैन का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से होप हॉस्पिटल रामगढ़ में ओपीडी का सफल संचालन संभव हो पाया है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे ऑर्किड अस्पताल के एजीएम हृदय शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बुधवार को ऑर्किड अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जितेन मिधा और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. शालिनी प्रिया होप हॉस्पिटल रामगढ़ ओपीडी में दोपहर 2 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।

उन्होंने बताया कि डॉ. शरद जैन और डॉ. सौम्या जैन के सहयोग से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ओपीडी सेवा की शुरूआत की गई है। इधर असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर गौतम रब्बानी ने मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों और किडनी संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए होप हॉस्पिटल में परामर्श के लिए मो. नंबर 8757559971, 6202911702 पर संपर्क करने की बात कही।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *