भुरकुंडा (रामगढ़)। पतरातु सीओ मनोज कुमार चौरसिया ने बुधवार को रीवर साइड में चारकोल लदा दो हाइवा को पकड़ा है। सीओ ने दोनों हाइवा को भुरकुंडा ओपी को सुपुर्द कर दिया।
सीओ ने रीवर साइड से चारकोल लदा जेएच 02 एपी 1274 और जेएच 02 एडब्लू 6689 हाइवा को पकड़कर भुरकुंडा ओपी को सुपुर्द कर दिया। मामले को लेकर सीओ मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि चारकोल लदे हाइवा के कागजातों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।