
रजरप्पा । गोला प्रखंड अंतर्गत पुरुबडीह मैदान में चल रहे पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए भाजपा युवा नेता सह रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का विधिवत शुभारंभ किया।
रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच मिलता है, आज हमारे झारखंड के युवा खेल से जुड़कर विभिन्न खेलों में देश के लिए खेल रहे हैं और देश व राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं।

सांसद प्रतिनिधि ने जायसवाल ने यह कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उसकी भविष्य मे मंजिल मिलना तय है, खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं।
लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है,
उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। फाइनल सिल्ली (लोटा) बनाम हुप्पू के बीच खेला गया जिसमें सिल्ली की टीम ने विजय प्राप्त की।
मुख्य अतिथि ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को भी बधाई दी, मौके पर समाजसेवी सुनील चक्रवर्ती, भाजपा नेता प्रीतम झा, रवि हाजरा, सूरज वर्मा, बिक्की कुमार महतो,हेमंत उपाध्याय,विशाल महतो,उत्तम महतो,महावीर महतो सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।