
रजरप्पा। बुधवार को हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो की, निगरानी में जिला जनसंपर्क कार्यालय हजारीबाग, सरकार की फ्लैगशिप /कल्याणकारी/ योजनाओं उपलब्धियां अभियान को लेकर नुक्कड़ नाटक जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया,
चूरचू प्रखंड अंतर्गत बहेरा पंचायत में कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई और ग्रामीणों को जानकारीयां दी गई इस दौरान पंचायत के मुखिया देवकी ने कहा की लाभुकों को जानकारी के अभाव मे अपना हक व अधिकार से वंचित रह जाते है इस लिए लोग जागरूक होकर अधिकार को समझे, इस कई मौके पर नुक्कड़ नाटक देखने में कई ग्रामीण शामिल थे।