
भुरकुंडा में मृतक के परिजनों से पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने की मुलाकात
भुरकुंडा (रामगढ़)। भुरकुंडा नीचे धौड़ा निवासी राजा कुमार की हाईवा की चपेट में आने से कुछ दिन पूर्व इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने भुरकुंडा स्थित उनके निवास में पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर ढ़ाढ़स बंधाया।
साथ ही अंबा प्रसाद ने मृतक की पत्नी सोनी कुमारी को सांत्वना देते हुए धैर्य रखने की बात कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक दुर्घटना के बुरे वक्त में मैं एवं मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है।
दोषी वाहन चालक के विद्वद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा। पूर्व विधायक ने परिवारजनों को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराते हुए आगे भी हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।