
विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन, संविधान की रक्षा का लिया गया संकल्प
भुरकुंडा (रामगढ़)। ए ला एंगलाइज सीनियर सेकेंडरी विद्यालय बिरसा चौक भुरकुंडा में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष शिवचरण महतो ने झंडोत्तोलन कर की। तत्पश्चात राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत के उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने परेड किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। मौके पर मुख्य अतिथि शिवचरण महतो ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

विद्यालयो के सचिव डॉ गजाधर महतो प्रभाकर और प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की जीत का प्रतीक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें और इसकी एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान दें।
इस अवसर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें छात्रों ने देशभक्ति गीत, नाटक और भाषण प्रस्तुत किए। मौके पर निदेशक विक्रांत कुमार, सिद्धार्थ कुमार, केजी की प्राचार्या अंजू पटेल, धर्मेश सोनी,
जय किशोर किशोर प्रसाद, महतो, वैभव कुमार, चंचल कुमारी, प्रिया कुमारी, सीमा कुमारी, सीमा हेंब्रम, राजन कुमार, अजीत शर्मा, सूरज देव सिंह, कुमार विश्वकसेन, अजीत सिन्हा, गौरव साहू, अनुराग मद्धेशिया, मिथलेश बेदिया, सुजय कुमार, सीमा, रूचि सिंह, प्रिया, काजल बनर्जी, सोनी, चंचला, सुमन खालखो, नीतू सिंह,

बबीता सिंह, शबाना खातून, ललिता, गीता प्रसाद, सरिता, प्रियंका पटेल, वर्षा टेटे, ट्विंकल पॉल, शबनम खातून, सपना मिंज, शीला देवी, पूजा, सहित लायंस संजय कुमार, लायन राजेंद्र महतो, लायन अशोक सिन्हा सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थें।
इधर भुरकुंडा पटेलनगर स्थित एसएससी कैंपस में अनमोल बचपन प्ले स्कूल में पूरे धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक अवधेश कुमार सिंह के पिता हरबंस सिंह, जेएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामानुज सिंह, राष्ट्रीय सेवा मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह, रिंकू वर्णवाल और इम्तियाज अंसारी का बच्चों ने परेड के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि ने झंडोतोलन कर किया। मौके पर संस्था के निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि हम हिंदुस्तान की तपोभूमि पर जन्मे हैं। यह दिन हमें भारतीय संविधान के लागू होने की याद दिलाता है।

उन्हांेंने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत के स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का प्रतीक है। इस दिन हम अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही अपने कर्तव्य को निभाने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया।
मंच संचालन स्कूल के शिक्षिका दिव्या कुमारी, उर्मिला कुमारी और भूमि कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नैना कुमारी, तारा कुमारी, निधि सिंह, सुशीला एंथोनी, पूर्णिमा कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इधर श्री अग्रसेन स्कूल पटेलनगर में समाजसेवी राम प्रसाद जलान व निदेशक प्रवीण राजगढ़िया द्वारा झंडोतोलन कर सबों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से सबों को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही अपने कला के प्रदर्शन से सबों को अचंभित कर दिया।
इधर डीएवी पब्लिक स्कूल गेगदा में धूमधाम से मना 76वीं गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. बबन कुमार ने झंडोतोलन कर झंडे को सलामी दी। तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इधर दर्जनों प्रतिभावान बच्चों ने देश को आजाद दिलाने वाले जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों का स्लोगन और भाषण को बेहतरीन तरीके से मौजूद लोगो के समक्ष रखा।
जिसके बाद बच्चों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। मौके पर अध्यक्ष उर्मिला कुमारी, उप प्राचार्य सोनी कुमारी, मैनेजर मनोज कुमार, संदीप कुमार, अविनाश कुमार, विशाल, निशा, संगीता, शालनी, कुसुम, रोमा, शीतल, बिनु अनुपम, सीमा, शांति, खुशबू, फूलमती, रोहित वरुण, सुनील, बलराम सहित विद्यालय परिवार मौजूद थें।