भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर व बासल क्षेत्र में धुमधाम से मना गणतंत्र दिवस

शान से दी गई तिरंगा झंडे को सलामी, सरकारी-गैरसरकारी स्कूलों में हुए कई कार्यक्रम
भुरकुंडा (रामगढ़)। कोयलांचल भुरकुंडा, भदानीनगर, बासल सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं देशभक्ति जज्बे के साथ मनाया गया। इसे अवसर पर शान से तिरंगा झंडा फहराया गया।
साथ ही झंडे को सलामी दी गई व राष्ट्रगान गाया गया। गणतंत्र दिवस पर जीएम कार्यालय में जीएम अजय सिंह, भुरकुंडा पीओ कार्यालय में पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, जुबिली कॉलेज में प्राचार्य डॉ. एके एस झा, जेएम कॉलेज भुरकुंडा में विधायक रोशन लाल चौधरी, अनमोल बचपन प्ले स्कूल में निदेशक अवधेश कुमार सिंह, एसीभीएम पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में प्राचार्य हर्ष शर्मा उर्फ प्रेम, ए ला एंगलाइज स्कूल में अध्यक्ष शिव चरण महतो,

प्राचार्य विजयंत कुमार व सचिव डॉ. गजाधर महतो प्रभाकर, ज्ञान ज्योति केंद्र स्कूल चिकोर में प्राचार्य धनुकधार महतो व शिक्षक रामजी सिंह, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में विधायक रोशन लाल चौधरी व प्रधानाध्यापक कैलाश कुमार, सौंदा पब्लिक स्कूल में सचिव अमित कुमार, जेएसपीएल पतरातू व ओपी जिंदल स्कूल में
प्लांट हेड सत्येंद्र सिंह, श्री अग्रसेन स्कूल में समाजसेवी राम प्रसाद जलान व निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, डॉन बास्को स्कूल जवाहर नगर में सचिव लखेंद्र राय व निदेशक अंगद राय सहित विभिन्न विद्यालयों में प्राचार्य ने झंडोतोलन किया। वहीं सीसीएल भुरकुंडा अस्पताल में एएमओ डॉ. अनुप कुमार टोप्पो,

मतकमा चौक में जिप उपाध्यक्ष रीता देवी, भुरकुंडा ओपी में ओपी प्रभारी निर्भक कुमार गुप्ता, भदानीनगर में ओपी प्रभारी ब्रहमव्रत कुमार, बासल में थाना प्रभारी कैलाश कुमार, सहित विभिन्न पंचायतों में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य और चौक-चौराहों में गणमान्य लोगों ने झंडोतोलन किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, अखंड-कीर्तन पर भंडारा आदि का भी आयोजन हुआ। इधर भुरकुंडा वन विभाग में वन क्षेत्र पदाधिकारी एके चौधरी, विद्युत विभाग भुरकुंडा में एसडीओ पुरन कुमार ने झंडोतोलन किया।
मौके पर जेईई पुष्पेन्दु कुमारी, जेईई रोहिताश कुमार, शैलेश कुमार महतो, मनोज कुमार, अनमोल कुमार, सुरेश महतो सहित तमाम इलेक्ट्रिशन मौजूद थे। इधर कोल माईंस वर्कर्स यूनियन कार्यालय नकारी में यूनियन के बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव सह ऑल झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार ने झंडातोलन किया।