
भुरकुंडा (रामगढ़)। ऑल इंडिया कोल वर्कस फेडरेशन का तीन दिवसीय 11वां सम्मेलन सोमवार को रांची में सम्पन्न हुआ। इसमें सीटू से संबद्ध राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कस यूनियन के दो प्रतिनिधि आरपी सिंह चंदेल व इंद्रजीत पटेल शामिल होकर राप्रवयू के माध्यम से कोयला मजदूरों के समस्याओं को उठाया।
मंगलवार को उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कस यूनियन के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि महामंत्री ओम प्रकाश सिन्हा ने आरपी सिंह चंदेल व इंद्रजीत पटेल को उक्त सम्मेलन में उपस्थित होकर राप्रवयू के माध्यम से कोयला मजदूरों के समस्याओं को उठाने की बात कही थी। वहीं सम्मेलन के समाप्ति पर राप्रवयू के प्रतिनिधि द्वारा महामंत्री को रिपोर्ट पेश किया गया।
श्री गुप्ता ने बताया कि एआईसीडब्ल्यूएफ सम्मेलन के अंतिम सत्र में फेडरेशन का चुनाव किया गया। इसमें अध्यक्ष ऐजीके श्रीवास्तव, महासचिव डीडी रामानंदन तथा कार्यसमिति में राप्रवयू के आरपी सिंह चंदेल को सदस्य के रूप में चयनित किया गया।
आरपी सिंह चंदेल को एआईसीडब्ल्यूएफ के कार्यसमिति सदस्य के रूप में चुने जाने पर राप्रवयू के महामंत्री ओम प्रकाश सिन्हा, सहायक मंत्री विशेश्वर ठाकुर, यूनियन के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार गुप्ता, जगरनाथ पासवान, सुरेश सिन्हा, आजाद भुईया, रोहित प्रकाश, वीणा सिन्हा, प्रदीप रजक ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।