झारखण्डफाइनेंस

सद्भावना मंच ने इस्लामिया उच्च विद्यालय रिवर साईड में ईद मिलन समारोह का किया आयोजन

एक-दूसरे के गले मिलकर दी गई बधाईयां

आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं हमारे सभी पर्व त्यौहार : गिरधारी गोप

भुरकुंडा (रामगढ़)। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित इस्लामिया उच्च विद्यालय प्रांगण में बुधवार की शाम सद्भावना मंच भुरकुंडा के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसका संचालन कुदरतुतलाह ने किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां दी और अमन चैन की कामना की। मौके पर मुख्य अतिथि गिरधारी गोप ने कहा की ऐसे कार्यक्रम आपसी भाईचारा, एकता, सामाजिक समरसता, प्रेम, सद्भाव और सामाजिक न्याय का संदेश देते हैं।

उन्होंने कहा कि हमसबों को सभी पर्व-त्योहार आपसी भाईचारगी के साथ मिल-जुलकर मनाना चाहिए। श्री गोप ने कहा कि हमारे सभी पर्व-त्योहार प्रेम का संदेश देता है। असद बारी ने कहा कि ईद के दिन लोग गिले शिकवे भूलकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं और खुशी बांटते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना भी ईद का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

कार्यक्रम में डॉ. एसजे अख्तर, नरेश मंडल, डॉ. मनोज कुमार, पीडी सिंह, संतोष यादव, जानकी ठाकुर, सीता राम, मुखिया विकाश पांडेेय राहुल कुमार, राजकुमार नायक, नितेश सिंह, नसीम अख्तर आदि वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

धन्यवाद ज्ञापन नसीम अख्तर ने किया। समारोह में डॉ. शकील अहमद, डॉ. क्यू अली, ज़फ़रुल, फैजान, शमीम, रफीक, इकबाल, हरून, नौशाद, शाहिद, जीशान, सूफियान, हस्सू, इरफान और साकिब सहित कई लोग शामिल हुए।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *