Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्ममनोरंजनराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरेंस्पोर्ट्स

लपंगा फुटबॉल टुर्नामेंट कप पर सरना यूनाइटेड क्लब कूज्जू की टीम ने जमाया कब्जा

विजेता को 50 हजार व विनर ट्राफी और उपविजेता को 30 हजार और रनर ट्राफी से किया गया सम्मानित

खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराऊंगा : रोशन लाल चौधरी

भुरकुंडा (रामगढ़)। भदानीनगर क्षेत्र के आईएजी मैदान में चल रहे सरना यूनाइटेड क्लब लपंगा के तत्वावधान में चल रहे फुटबॉल टुर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रहमव्रत कुमार, एएसआई मनोज मुर्मू, आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश मंडल और मुखिया आनंद दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

फाइनल मुकाबला सरना यूनाइटेड क्लब कूज्जू बनाम चंबल घाटी गिद्दी के बीच खेला गया। मैच के इस कांटे भरी टक्कर में निर्धारित समय में मैच का फैसला नहीं हो सका। इसके बाद पेनाल्टी शूट में 5-3 गोल से सरना यूनाइटेड कूज्जू की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी विजेता टीम को नकद 50 हजार रूपये और विनर ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को नकद 30 हजार रूपये और रनर ट्राफी देकर पुरस्कृत करते हुए

कहा कि खेल-कूद जीवन का अभिन्न अंग है। यह शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन की भी सीख देता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है सिर्फ तराशने की जरूरत है। विधायक श्री चौधरी ने कहा कि खेलो में भी करियर की असीम संभावनाएं है। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर हर संभव सहयोग करता रहा हूं जो आगे भी जारी रहेगा।

इधर टुर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तृतीय और चतुर्थ स्थान के लिए भुरकुंडवा और खलारी की टीम को 10-10 हजार रूपये नकद इनाम से सम्मानित किया गया। टुर्नामेंट को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष जाबीर अंसारी, उपाध्यक्ष सेवा लाल बेदिया, सचिव राजेश कुमार, संरक्षक आंनद दुबे, कोषाध्यक्ष सुनील बेदिया, जोहरन करमाली, चंद्रिका चौधरी, विजय यादव, बालदेव बेदिया, गौतम बेदिया, हासीम अंसारी, हरीश बेदिया, अमित बेदिया, राज करमाली, कुंदन, प्रीतम, सुरज, धर्मेंद्र, पनेश, बालदेव, रमेश आदि का विशेष योगदान रहा।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *