
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। सीसीएल सुरक्षा विभाग के द्वारा कोलयरी सिरका के नये कोयला स्टॉक के पास अभियान चलाकर झाड़ियों में छुपाकर रखे चोरी हुए 4 टन कोयले को जप्त किया है. 407 ट्रक में जप्त कोयले में लोडकर सीएचपी सिरका कोयला स्टॉक में जमा किया गया.
अभियान में सुरक्षा विभाग सिरका इंस्पेक्टर सह प्रभारी राजू राम, जीएम यूनिट के हवलदार होपना मरांडी, फिरोज कुजूर, हवलदार सिरका गंगा राम, होमगार्ड लीलामन करमाली समेत कई मौजूद थे।