
राजरप्पा l हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो के द्वारा चरही पंचायत अंतर्गत महतो एंड संस फुल्स लाल बंगला के सामने तेजन महतो का शिवम मोटर पार्ट्स एंड वर्कशॉप और शिवम सर्विसिंग सेंटर का विधिवत्त फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया,
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है, क्षेत्र के लोगों को पार्ट्स, सर्विसिंग सेंटर या वाशिंग सेंटर के लिए अलग-अलग दुकानों में जाने की जरूरत नहीं है तथा रियायत दर पर उपलब्ध हो पाएगा वाहनों के लिए मल्टीपरपस केंद्र की तरह एक ही जगह मे मिल जाएगी,

मौके पर मुखिया देवकी महतो,पूर्व वार्ड सदस्य नरसिंह राय,चौपारण से आए संजय सिंह,अर्जुन महतो कपिल महतो,अशोक महतो,डॉ महेश राय, दिनेश्वर महतो, गोविंद महतो, कपिल देव महतो, लालदेव महतो, लालमोहन महतो, कैलाश महतो, अमित कुमार, नारायण महतो, शाकिर अंसारी, महताब अंसारी, गौतम सोनी, गुणानंद सिंह, विनोद कुमार केसरी सहित कई लोग मौजूद थे।