Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

कुरसे पंचायत भवन में सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भुरकुंडा (रामगढ़)। कुरसे पंचायत भवन में मनरेगा योजनाओ के लिए सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कुरसे मुखिया संदीप उरांव ने बताया कि 5 दिन पूर्व ही ऑडिटर कीम गांव में आये और सभी योजनाओ को धरातल पर उतारने को लेकर अंकेक्षण कर रिपोर्ट तैयार किये हैं।

इसके बाद टीम ने पंचायत के सभी गावों मे बारी-बारी से ग्रामसभा कर सारे रोकॉर्ड से मिलान किये। इसके तहत पांचवे दिन सोमवार को ग्राम पंचायत कुरसे स्थित पंचायत भवन में सभी ग्रामीणों और मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अंकेक्षण के रिपोर्ट को सबमीट किया गया।

मौक़े पर मुखिया संदीप उरांव, पंसस कार्तिक मुंडा, पंचायत सचिव रविरंजन यादव, उपमुखिया अजय तुरी, वार्ड सदस्य बिनोद उरांव, सती देवी, मनोहर मुंडा, किरण बाला, एसएचजी कोर्डिनेटर गायत्री देवी, समाजसेवी समीर सिंह, रोजगार सेवक संतोष कुमार, संतोष यादव, संजय करमाली, भुनेश्वर तुरी, दर्शन गंझु, करमा गंझु, राजदेव सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *