
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन के आह्वान पर पांच चरणों में चल रहा है आंदोलन
भुरकुंडा (रामगढ़)। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर कर्मचारियों के 11 सूत्री ज्वलंत एवं न्यायोचित मांगों को लेकर पांच चरणों में आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के प्रथम चरण में हस्ताक्षर महाअभियान चलाया गया।
वहीं दूसरे चरण में प्रखंड मुख्यालय पतरातु में उपरोक्त मुद्दों के बावत राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने को लेकर रैली आयोजित की गई। रैली के बाद शुक्रवार को पतरातू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता को मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया कि फेडरेशन के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी कर्मी अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ देने,
सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 62 वर्ष करने तथा केंद्रीय कर्मचारियों की भर्ती राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता देने की मांग प्रमुखता से उठाया जा रहा है। पतरातू प्रखंड अध्यक्ष मिनहाजुद्दीन के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू को ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक विकेश कुमार ठाकुर, कालेश्वर महतो, अशरफ अंसारी, गुरु शरण महतो,
जिला संयुक्त सचिव सीताराम साव, जिला प्रवक्ता अनुज खत्री, रविन्द्र रविदास, बिनेश्वर महतो, अंजय कुमार, आनंद कुमार चितलांगिया, विजय राम, अशोक ठाकुर, गोविंद कुमार सिंह, कुमार अभिनव, नारायण ठाकुर, मुकुल प्रसाद आदि शामिल थें।