
सभी ने कर्पूरी जी के दिखाए रास्ते पर चलकर देश निर्माण का लिया संकल्प, प्रतिमा में फूलमाला किया अर्पित, दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी ए पत्रकार चौक पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई, चौक पर स्थापित भारत रत्न कर्पूरी जी के प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, आम जनमानस ने जननायक कर्पूरी जी के समाज व देश निर्माण के लिए उठाए गए कदम पर आगे चलने का संकल्प लिया, अवसर पर समाजसेवी श्याम ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है,
इन्होंने अपने जीवन काल में ईमानदारी के साथ समाज व देश के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया. इनके कार्यकाल से हमें सदा सीखने की जरूरत है। वहीं इसके अलावे मांडू विधायक तिवारी महतो व गुड्डू यादव ने भी जननायक कर्पूरी जी के राजनीतिक जीवन और किए गए कार्यों पर अपनी बातें रखी. साथ ही एकजुटता का परिचय देते हुए समाज निर्माण का संकल्प लिया।
मौके पर गुड्डू यादव, पुरुषोत्तम पांडे, प्रदीप ठाकुर, भुवनेश्वर महतो, जय किशोर महतो, संजीत पटेल, राजेश सिंह, चंदन सिंह, उत्तम वर्मा, पंकज मंडल, संतोष गुरु, राजू प्रजापति, पवन कुमार, राजकुमार यादव, बिरजू साहू, नंदकिशोर मुंडा, अजय सिंह, अजय कुमार, सलीम शहजादा, प्रभात कुमार, अमजद खान, राजनाथ सिंह, महादेव महली, अधिवक्ता प्रभात सिंह, बसंत सिंह, छोटू चौधरी, चरण महली, नागेंद्र सिंह, प्रदीप रजक, राजेश मिस्त्री, सुरेश महतो, राजकुमार राम, अर्जुन महतो, हीरा यादव, अनिल महतो, विमल महतो, विनोद प्रसाद, प्रकाश महतो समेत कई लोग मौजूद थे।