प्रखंड मुख्यालय डाडी समेत कोयलांचल एवं ग्रमीण इलाकों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

गिद्दी। प्रखंड विकास कार्यालय सह अंचल कार्यालय डाडी सहित महाप्रबंधक कार्यालय सिरका, गिद्दी ए, रेलीगढा, गिद्दी सी,गिद्दी वाशरी, सिरका परियोजना कार्यालय में पीओ, डीएवी गिद्दी, एसवीएम सिरका, गिद्दी ए एवं तमाम विद्यालय व्यापारिक प्रतिष्ठान में देश के 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस समारोह में प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख दीपा देवी द्वारा झन्डोत्तोलन किया गया।इस मौके पर बीडीओ सह सीओ कमल कांत वर्मा,रीमा कुमारी, कुमेश्वर महतो, सेवालाल महतो, अजित तिवारी, देवेन्दर कुमार, सैनाथ गंझु,
लखनलाल महतो,राजकुमार लाल, महाप्रबंधक कार्यालय अरगड्डा एवं डीएवी गिद्दी में महाप्रबंधक एसकेझा,गिद्दी ए परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी आर के सिन्हा, डाडी एवं गिद्दी थाना में प्रभारी रथू उरांव एवं समस्त विद्यालय, व्यापारिक प्रतिष्ठान में झंडोतोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।डीएवी स्कुल गिद्दी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।