
करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण, तीसरे वर्ष भी यज्ञ में भक्तिमय बना रहा वातावरण
रिपोर्ट एस.कुमार
सिरका। डाड़ी के गिद्दी ए श्मशान घाट मुक्तिधाम के समीप मां शतचंडी महायज्ञ नौ दिवसीय आयोजन के बाद भव्य भंडारे के साथ संपन्न हो गया.अवसर पर श्रद्धालुओ ने कतारबद्ध होकर भंडारा प्रसाद को ग्रहण करने के लिए करीब 20 हजार से भी अधिक भक्तों ने देर संध्या तक प्रसाद लिया. वहीं माता शमशान काली मां का दर्शन कर भक्तों ने सुख शांति समृद्धि की कामना भी किया.
भंडारे को लेकर भक्तों ने खाद्य सामग्री, आर्थिक सहयोग भी किया. इसे लेकर यज्ञ व मंदिर समिति के सचिव शंभू सिंह ने बताया कि बीते 20 जनवरी से 28 जनवरी 25 तक महायज्ञ आयोजन चला. जो तीसरे वर्ष भी लगातार मां डाकिनी मां शाकनी के प्रतिमा स्थापना के साथ पूरा हुआ.
महायज्ञ संपन्न करने में आचार्य आए हुए थे. भक्तों का काफी सहयोग मिला. बताया कि लोगों को मां श्मशान काली में अटूट विश्वास है। भंडारे में कई सीसीएल के अधिकारी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी अन्य शामिल हुए। मौके पर मां श्मशान काली मंदिर मुक्तिधाम के संरक्षक योगेंद्र सिंह, मनोज राम, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सैनी, बसंत रवानी, सचिव शंभू सिंह,
रणधीर सिंह कोषाध्यक्ष ललन विश्वकर्मा, संजय सिंह, संगठन सचिव गिरजा सिंह, विमल कुमार दीक्षित, कार्यकारिणी अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार झा, विजय कुमार महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष शकुंतला देवी, बलविंदर कौर, शशि कला, बबीता देवी, बीना देवी, सीमा देवी, कार्यकर्ता श शन्नी, गोविंदा, विश्वकर्मा, प्रशुन, उपेंद्र, सुमित, सागर, बादल, विशाल, विष्णु, प्रिंस, पियूष, हिमांशु, राहुल, आदित्य, नीतीश, इकबाल, यस, गौरव समेत आम जनमानस का अतुलनीय सहयोग रहा।