झारखण्डलेटेस्ट खबरें

रजरप्पा मंदिर मे दामोदर भैरवी नदी संगम का जलस्तर उफान पर

अवैध तरीके से संचालित 50 से अधिक झोपडीनुमा दुकान जलमग्न हुए

रजरप्पा। मौनसून का आगमन होते ही लगातार 36 घंटो से हो रही मूसलाधार वारिस से पूरा क्षेत्र मे मौसम का मिजाज पानी ही पानी हो गया है, उतर भारत का सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल रजरप्पा मंदिर के अद्भुत संगम स्थल दामोदर भैरवी मे जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया है जिससे पास पड़ोस नदी किनारे अतिक्रमण क्षेत्र मे संचालित 50 से अधिक झोपडीनुमा दुकान तेज जलस्तर मे डूब गया

और बांस बल्ली तिरपाल भी पानी के तेज बहाव मे बह गया जिससे बाढ़ के चपेट मे आ गए और दुकान दारों को लाखों का नुकसान भी हुआ है, भैरवी नदी किनारे बसे दुकान दारों को अचानक रोजी रोटी पर काफ़ी प्रभाव पड़ा है,वही रजरप्पा मंदिर मे श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना के लिए मंदिर तक गोला की ओर से पैदल पहुंचने मे दिक्क़ते हुई है

लेकिन श्रद्धालू भैरवी नदी पर बना नव निर्मित ऊपर पुल का सहारा लेकर माँ छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर माता भगवती की पूजा अर्चना कर, रक्षा सूत्र बँधाकर अपनी मनोकामना कर रहे है।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *