
रिपोर्ट एस कुमार
गिद्दी/सिरका। गिद्दी थाना अंतर्गत रैलीगढा वर्कशॉप को शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। 16-17 की संख्या में अज्ञात चोर रैलीगढा वर्कशॉप पहुंचे। वहां ड्यूटी पर मौजूद तीन-चार सुरक्षा कर्मी को बंधक बनाया।
इसके पश्चात वर्कशॉप के दो-तीन रूम का ताला तोड़ कर रूम में रखे लाखों रुपये के सामान को लेकर फरार हो गये। सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा गिद्दी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 16-17 की संख्या में नकाबपोश अज्ञात चोरो ने रैलीगढ़ा वर्कशॉप पिकअप गाड़ी लेकर पहुंचे। चोरों ने पहले ड्यूटी पर मौजूद सीसीएल सुरक्षा कर्मी को बंधक बनाया। इसके पश्चात दो-तीन रूम का ताला तोड़ा। रूम में रखे लाखों रुपये के सामान को पिकअप गाड़ी में लोड कर फरार हो गये।