
गिद्दी। डाडी प्रखंड के कई गाँवों में प्रशासन द्वारा भारी ठंढ से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था कराई गई है। जनवरी के पहले दिन और वर्ष के अंतिम दिन ठंढ के अचानक बढ़ने और ठंढी हवा चलने से लोगों को घरों में ही कैद कर लिया है. लोगों को ये ठंढ रजाई और कंबल में दुबकने को मजबूर कर दिया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में लीग बोरसी जलाकर ठंढ से बच रहे हैं। तो कहीं कहीं लोग रूम हीटर जलाकर ठंढ से वचाव करने में लगे है।

डाडी प्रखंड के सीओ सह प्रभारी बीडीओ के. के. वर्मा द्वारा प्रशासन की ओर से डाडी गांव के दुर्गा मंडप के समीप, गिद्दी सी ट्रेकर स्टैंड, गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी,बलसगरा, हेसालोंग आदि गाँवों में अलाव की व्यवस्था कर गरीब, असहाय और जरूरतमंदो को भीषण ठंढ से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है।