
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। सीसीएल के नईसराय केंद्रीय चिकित्सालय में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई. अवसर पर नईसराय अस्पताल के प्रशासनिक सीएमओ डॉक्टर गुलशन बोदरा, एससी एसटी संपर्क अधिकारी डॉक्टर अनुज पंकज खाखा, उपक्रम प्रबंधक सुचित्रा मुखर्जी व काउंसिल के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए.
सभी ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के देश के प्रति किए गए कार्यों, समाज को दिए गए संदेश को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया। मौके पर एससी एसटी ओबीसी कर्मचारी समन्वय परिषद अध्यक्ष तेजू रविदास, सचिव बिरजू राम, कोषाध्यक्ष विनोद बेदिया, सचिव रंजीत कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार, सोनू लाल,
सुभाष नायक, राजू राम, रवि राम, राजू रजवार, कमल घांसी, केडी यादव, अजय कुमार यादव, विशाल कुमार, रवि कुमार, महादेव राम, मनोज राम, जय चिंता केरकेट्टा, सुनीता देवी, कुंती देवी, शीतला देवी, कौशल्या देवी सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद उपस्थित थे।