भुरकुंडा (रामगढ़)। भुरकुंडा ओपी अंतर्गत मेन रोड स्थित हॉस्पिटल कॉलोनी शिव मंदिर के समीप शुक्रवार को करीब 11 बजे ऑटो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए दोनों युवकों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनसुार सयाल निवासी 24 वर्षीय आकाश कुमार पिता अरूण कुमार शर्मा और सौंदा डी निवासी 20 वर्षीय आयुष कुमार पिता लालू राम जेएच 01 ईपी 7532 नंबर की बुलेट पर सवार होकर मेन रोड के रास्ते भुरकुंडा की ओर आ रहे थें। इसी क्रम में भुरकुंडा से सौंदा डी की ओर जा रहे ऑटो से बुलेट की शिव मंदिर के निकट टक्कर हो गई।
जिसमें बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों युवकों के दाहिनें पैर में गंभीर चोट लगी है। इधर दुर्घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। दो घायलों को सीसीएल अस्तपाल भुरकुंडा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया।