झारखण्डराजनीति

अज्ञात अपराधियो ने गिद्दी सी रेलवे रोड के समीप किया हवाई फायरिंग, क्षेत्र में है दहशत का महौल

गिद्दी व गिद्दी सी कोलियरी अपराधियों के है निशानदेह

रिपोर्ट एस कुमार

गिद्दी/सिरका। गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी सी कोलियरी में अज्ञात अपराधियों के द्वारा आइपीएल के डीओ होल्डर पर निशाना साधा गया था। इस घटनाक्रम की दो दिन हुई नही थी कि रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने धमाकेदार इंट्री स्कार्पियो से की और हथियार लहराते हुए एक हवाई फायरिंग कर अपनी उपस्थिति दर्ज की।

जिससे क्षेत्र के लोगो में भय व्याप्त है। क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगो के द्वारा इस घटना की चर्चा जोरो पर है। अज्ञात अपराधियों के निशाने पर गिद्दी परियोजना भी है, इसकी भी चर्चा लोग कर रहे है। गिद्दी पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

बहरहाल जो भी हो पुलिस के नाक के नीचे से अपराधी क्षेत्र में अपना दम-खम दिखाने में कामयाब दिख रहे है। घटना तकरीबन 8:15 बजे रात्रि की है जब आज्ञात अपराधियो ने काला व सफेद स्कॉर्पियो में सवार हथियार से लैस होकर गिद्दी सी कोलियरी के रेलवे रोड के समीप आ धमका।

इस दौरान स्कॉर्पियो खड़ा कर लोगों से जानकरी ली तथा भय कायम करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। इसी दौरान वाशरी कॉलोनी से गिददी सी आ रहे एक राहगीर को रोक लिया और उससे कुछ पूछताछ की। गोली की आवाज से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

सुत्रो की माने तो अपराधी हवाई फायरिंग कर कोलियरी मे अपना वर्चस्व कायम करना चाह रही है। लेकिन किसी प्रकार की कोई घटना की कोई सुचना नही मिली है। कुछ देर के बाद अपराधी स्कार्पियो पर सवार होकर भाग निकले।

मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही कैंटीन कांटा घर के समीप आईपीएल डीओ कर्मी को हथियार दिखाकर क्षेत्र मे भय का महौल कायम किया था। इस संदर्भ मे आईपीएल डीओ होल्डर के द्वारा गिददी थाना मे लिखित आवेदन भी दिया गया है।

प्रशासन मामले की पूर्ण रूप से तहकीकात में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय के साथ-साथ चर्चा जोरो पर है। कोलियरी के कर्मियों में भी घटना की चर्चा चल रही है बहरहाल जो भी हो अज्ञात अपराधियों के निशाने पर गिददी कोलियरी भी है। इसकी भी आशंका जताई जा रही है ।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *