झारखण्डराजनीतिलेटेस्ट खबरें

सीसीएल के लापरवाही से ग्रामीण खतरे में,स्थानीय लोगों मे दहशत का माहौल

सीसीएल कोयला स्टॉक मे लगी आग बुझाने का पहल करें,वरना उग्र आंदोलन होगा – मुखिया देवकी

रजरप्पा। तापीन साउथ के ओ.बी डंप में कई सालों से कोयला मे लगी आग धधक रही है, हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया कई बार सीसीएल महाप्रबंधक चरही हजारीबाग एवं डीजीएमएस रांची को भी स्टॉक कोयला मे लगी आग की लिखित सूचना दिया गया है, उसके बाद भी महाप्रबंन पूरी तरह से लापरवाही कर रही है

इस लापरवाही का आलम यह हुआ कि आज बहेेरा पंचायत के छप्पर कोचा,भैरव टोला ,मांझी टोला के लोगों को कोयला से निकलने वाला जहरीला धुआँ से जानमाल का खतरा बना हुआ है,बारिश होने के कारण लगे हुए आग से गैस बनकर निकल रही है जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है,लोगों मे बीमारी होने की संभावना बढ़ गई है,

कई तरह के फसलों नष्ट हो चुका है,पूर्व लिखित जानकारी देने के बाद सीसीएल हेड क्वार्टर रांची की माइंस सेफ्टी टीम अधिकारी आकर जायजा लिया था जांच की कोशिश की थी, उसे भी सीसीएल के द्वारा लेनदेन करके इस मामले को दबा दिया गया था, हम सीसीएल महाप्रबंधक हजारीबाग चरही से कहना चाहता हूं कि, अभी भी समय रहते अगर इस पे कार्रवाई नहीं की जाती है

और किसी भी तरह के हमारे जनता को समस्या होगी तो इसका पूरा का पूरा जिम्मेदार सीसीएल महा प्रबंधक हजारीबाग चरही होगी, मरता क्या नहीं करता, नारे के साथ हम सारे पीड़ित लोग सीसीएल को घेरने का काम करेंगे, इसलिए सीसीएल महाप्रबंधक को कहना चाहता हूं कि, जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने का काम करें।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *